कंपनी के कारोबार पर पुलिस की निगाहें
फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से लूट का मामला- सिटी एसपी खुद कर रहे जांच की मॉनीटरिंग- वारदात के 24 घंटे बाद भी अहियापुर पुलिस खाली हाथ संवाददाता, मुजफ्फरपुर मंुबई के माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से शुक्रवार को दिनदहाड़े 9.75 लाख रुपये की हुई लूट की वारदात में अहियापुर पुलिस को 24 घंटे […]
फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से लूट का मामला- सिटी एसपी खुद कर रहे जांच की मॉनीटरिंग- वारदात के 24 घंटे बाद भी अहियापुर पुलिस खाली हाथ संवाददाता, मुजफ्फरपुर मंुबई के माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से शुक्रवार को दिनदहाड़े 9.75 लाख रुपये की हुई लूट की वारदात में अहियापुर पुलिस को 24 घंटे बाद भी कोई सफलता नहीं मिली है. हालांकि इस मामले की सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं. शनिवार को दिनभर पुलिस लूट की संदेहास्पद घटना को सुलझाने व माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कारोबार के छानबीन में जुटी हुई थी. पुलिस को जब पता चला कि लूट की घटना संदेहास्पद नहीं बल्कि सही है, तब इसमें शामिल पीली रंग की अपाचे बाइक वाले लुटेरों की पहचान में जुटी. हालांकि, अभी भी पुलिस कंपनी के कारोबार के मामले में चिटफंड कंपनी से जोड़ कर जांच-पड़ताल कर रही है. सिटी एसपी बताते हैं कि तीन-चार गिरोह के अपराधियों की पहचान की गयी है. इनके ठिकानों पर छापेमारी के लिए पुलिस की विशेष टीम लगायी गयी है. शनिवार की देर रात तक कई जगहों पर छापेमारी हुई, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.बैंक से रुपये निकाल कर लौटने के दौरान हुई थी घटनायूपी के रहने वाले कंपनी के ब्रांच मैनेजर अरविंद कुमार सिंह शुक्रवार दोपहर जीरोमाइल स्थित आइसीआइसीआइ बैंक से रुपये निकाल कर कंपनी के शहबाजपुर कार्यालय लौट रहे थे. इसी दौरान पीली रंग कीअपाचे बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने शहबाजपुर हनुमान मंदिर के पास रुपयों से भरा बैग हथियार के बल पर लूट लिया था.