माता जागरण से बंधा भक्तिमय समां

फोटोरामबाग में किया गया मां भगवती व साईं जागरणवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : रामबाग निवासियों की ओर से शनिवार को मां भगवती जागरण व विराट साईं भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने दीप जला कर किया. इस मौके पर मनीष बावरा सहित अन्य गायकों ने भक्ति गीत प्रस्तुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 12:05 AM

फोटोरामबाग में किया गया मां भगवती व साईं जागरणवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : रामबाग निवासियों की ओर से शनिवार को मां भगवती जागरण व विराट साईं भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने दीप जला कर किया. इस मौके पर मनीष बावरा सहित अन्य गायकों ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को मुग्ध कर दिया. भक्तों ने शिरडी वाले साईं बाबा व साईं तेरे दरबार में जैसे भजन प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में अनिल प्रियदर्शी इकबाली म्यूजिकल ग्रुप की सहभागिता रही. कार्यक्रम में सिकंदरपुर के प्रेम झांकी ग्रुप के कलाकारों ने कई हैरतंगेज करतब दिखाये. कलाकारों ने मुंह से आग निकालने, मोमबत्ती के मोम को चेहरे पर गिराने व आग से खेलने जैसे कई कारनामे पेश किये. कार्यक्रम के आयोजन में विशु कुमार, रंजीत गुप्ता, दिलीप कुमार, पवन गुप्ता, गणेश साह, दिलीप झा सहित कई लोगों की भूमिका रही. इस मौके पर वार्ड पार्षद विजय झा व मो इकबाल कुरैशी विशेष रूप से शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version