चार वर्ष से ही राजद में नहीं हैं हैदर आजाद

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरराजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि कांटी के पूर्व प्रत्याशी मो हैदर आजाद 2010 से ही पार्टी विरोधी कार्यों के लिए चर्चित हो चुके हैं. वे पार्टी के सदस्य नहीं हैं. लंबे समय से अपने दल के उम्मीदवार नहीं, विरोधियों की मदद करते आ रहे हैं. उन्होंने जिलाध्यक्ष को निर्देश दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 12:05 AM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरराजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि कांटी के पूर्व प्रत्याशी मो हैदर आजाद 2010 से ही पार्टी विरोधी कार्यों के लिए चर्चित हो चुके हैं. वे पार्टी के सदस्य नहीं हैं. लंबे समय से अपने दल के उम्मीदवार नहीं, विरोधियों की मदद करते आ रहे हैं. उन्होंने जिलाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को आजाद के पार्टी में नहीं होने की जानकारी दें. 26 नवंबर को जूरन छपरा स्थित बसंत बिहार होटल में बैठक में विवाद के बाद पार्टी नेताओं ने इनकी गतिविधियों की रिपोर्ट पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भेज दी थी. हैदर पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पर अमर्यादित शब्दों के प्रयोग का आरोप है. मो हैदर का कांटी व मड़वन के साथ जिला राजद से कोई संबंध नहीं है. जिले के तमाम नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को उनकी लोकसभा चुनाव में गतिविधियों की जानकारी दी थी. इधर, हैदर आजाद का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से बात हुई है. उन्होंने कहा, नयी पार्टी बनने के बाद फिर सदस्यता ग्रहण कर लेना है. पार्टी में बने रहो.