कालाबाजारी के विरोध में भाकपा देगी धरना

रक्सौल. राशन व केरोसिन की कालाबाजारी बंद करने व खाद सुरक्षा कानून में होने वाली अनियमितता को लेकर भाकपा मार्क्सवादी विसम्हरापुर शाखा कमेटी आगामी 30 दिसंबर को अनुमंडल कार्यालय के सामने धरना देगी. धरना के नेतृत्वकर्ता पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह व जिलामंत्री अरविंद कुमार ने खुला पत्र जारी करते हुए कहा है कि अनुमंडल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 6:02 PM

रक्सौल. राशन व केरोसिन की कालाबाजारी बंद करने व खाद सुरक्षा कानून में होने वाली अनियमितता को लेकर भाकपा मार्क्सवादी विसम्हरापुर शाखा कमेटी आगामी 30 दिसंबर को अनुमंडल कार्यालय के सामने धरना देगी. धरना के नेतृत्वकर्ता पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह व जिलामंत्री अरविंद कुमार ने खुला पत्र जारी करते हुए कहा है कि अनुमंडल के सभी लाभुकों को खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं मिल रहा है. साथ ही जिनको अनाज मिल रहा है, उनको भी डीलर कम अनाज दे रहे हैं. रामगढ़वा प्रखंड के आमोदेई गांव में छह डीलर हैं, जिसमें पांच सिर्फ एक ही गांव में होने के कारण लाभुकों को राशन लेने में परेशानी होती है. इसको लेकर भाकपा धरना देगी. ठंड जोड़छौड़ादानो. कड़ाके की ठंड में बीच लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. प्रशासन द्वारा कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण लोग परेशान हैं. लोग ठंड से निजात पाने के लिए जगह-जगह पर पुआल और लकड़ी जला कर अलाव ताप रहे हैं. फोटो फाइलफोटो फाइल 28 रक्स 1 में ठंड से बचाव के लिए अलाव तापते लोग.

Next Article

Exit mobile version