जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक

औराई. जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को जदयू कार्यालय में युवाध्यक्ष रवींद्र मंडल की अध्यक्षता में हुई. इसमें गणेश भारती को जदयू के जिलाध्यक्ष बनाने को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. साथ ही जदयू की महागंठबंधन मजबूती करने पर भी चर्चा की गयी. मौके पर अंबिका प्रसाद, दिग्विजय साहू, बाबर अली राइन, अरुण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 7:03 PM

औराई. जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को जदयू कार्यालय में युवाध्यक्ष रवींद्र मंडल की अध्यक्षता में हुई. इसमें गणेश भारती को जदयू के जिलाध्यक्ष बनाने को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. साथ ही जदयू की महागंठबंधन मजबूती करने पर भी चर्चा की गयी. मौके पर अंबिका प्रसाद, दिग्विजय साहू, बाबर अली राइन, अरुण सिंह, चंदेश्वर साह, सुनील मंडल, रितेश झा, उमेश राय, ब्रजकिशोर राय, अशोक मंडल, सोनू कुमार समेत कई लोग थे.औराई में ग्रामीणों ने चलाया स्वच्छता अभियानऔराई. प्रखंड के बसुआ गांव में मणि ठाकुर की अध्यक्षता में बसुआ लक्ष्मणा नदी पुल से लेकर गांव तक स्वच्छता अभियान चलाया. वहीं नदी में रिगा मिल के काला पानी छोडे़ जाने के कारण प्रदूषण फैल जाने से नाराजगी जताया. इसको लेकर ग्रामीणों ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया. अभियान में रंजन मिश्रा, राहुल कुमार, रोशन कुमार, अंशु कुमार, रंजीत ठाकुर, सतीश ठाकुर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.