आधार कार्ड का वितरण नहीं कर रहे डाकिया
मुजफ्फरपुर: डाकिया की लापरवाही से आम जनता को परेशान हो रही है. डाक विभाग में हजारों की संख्या में आधार कार्ड पड़ा है लेकिन डाकिया उसे वितरित नहीं कर रहे हैं. यहां तक कि डाकिया ने इस समस्या का निदान अपने तरीके से निकाल लिया है. बताया जाता है कि डाकिया मेहनत से बचने के […]
मुजफ्फरपुर: डाकिया की लापरवाही से आम जनता को परेशान हो रही है. डाक विभाग में हजारों की संख्या में आधार कार्ड पड़ा है लेकिन डाकिया उसे वितरित नहीं कर रहे हैं.
यहां तक कि डाकिया ने इस समस्या का निदान अपने तरीके से निकाल लिया है. बताया जाता है कि डाकिया मेहनत से बचने के लिए गांव में मुखिया व शहर में वार्ड पार्षदों को आधार कार्ड देकर उसे वितरित करने का अनुरोध कर रहे हैं.
जिन्हें आधार कार्ड नहीं मिलता है उन्हें इंटरनेट पर जाकर 70 रुपये शुल्क देकर अपना आधार कार्ड लेना पड़ता है. इस समस्या को लेकर निकटतम प्रत्याशी संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार ठाकुर ने वरीय डाक अधीक्षक से शिकायत की है. डाक विभाग के नियम अनुसार डाकिया को संबंधित पते पर जाकर ही लेटर पहुंचाना है. शिकायत करने वालों में संघ के बंधु कुमार, उमा शंकर प्रसाद, राजेश राम, प्रभात कुमार, आलोक कुमार, तारकेश्वर पासवान, कुमारी नंदा चौधरी, शहजाद अहमद आदि शामिल है.