चंबल ने दिया 2500 एमटी यूरिया

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरचंबल फर्टिलाइजर ने जिले को 25 सौ मीटरिक टन यूरिया उपलब्ध कराया है. कंपनी ने नारायणपुर रैक प्वाइंट से यह यूरिया उपलब्ध करा दिया गया है. कृषि विभाग ने थोक विक्रेताओं के बीच यूरिया का विभाजन कर खुदरा विक्रेताओं को जानकारी दे दी है. खुदरा विक्रेता थोक विक्रेताओं से खाद उठाव कर सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 9:03 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरचंबल फर्टिलाइजर ने जिले को 25 सौ मीटरिक टन यूरिया उपलब्ध कराया है. कंपनी ने नारायणपुर रैक प्वाइंट से यह यूरिया उपलब्ध करा दिया गया है. कृषि विभाग ने थोक विक्रेताओं के बीच यूरिया का विभाजन कर खुदरा विक्रेताओं को जानकारी दे दी है. खुदरा विक्रेता थोक विक्रेताओं से खाद उठाव कर सकते हैं. किसान अपने क्षेत्र के खुदरा विक्रेताओं से यूरिया की खरीदारी कर सकते हैं. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि किसान छिड़काव की जरू रत के अनुसार यूरिया की खरीदारी करें. अधिक यूरिया नहीं खरीदें. उचित मूल्य पर यूरिया नहीं मिले तो सीधे विभाग में जानकारी दर्ज करायें. दुकानदारों पर कार्रवाई होगी. बीएओ से भी अपनी शिकायत कर सकते हैं. फिलहाल यूरिया की कोई कमी जिले में नहीं है. दो से तीन दिनों में इफको व कृभको कंपनी यूरिया का रैक भेजने की जानकारी दी है. दोनों रैक आने के बाद यहां यूरिया की कोई कमी नहीं रह जायेगी.

Next Article

Exit mobile version