एमआइटी में कृषि मेला आज से
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमआइटी कैंपस में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला सोमवार से शुरू होगा. यह मेला 30 दिसंबर को भी रहेगा. विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इस मेले में पूर्व से स्वीकृति पत्र प्राप्त किसानों को अनुदानित मूल्य पर कृषि यंत्र खरीदने का मौका मिलेगा. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमआइटी कैंपस में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला सोमवार से शुरू होगा. यह मेला 30 दिसंबर को भी रहेगा. विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इस मेले में पूर्व से स्वीकृति पत्र प्राप्त किसानों को अनुदानित मूल्य पर कृषि यंत्र खरीदने का मौका मिलेगा. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि किसान यहां आकर उचित मूल्य पर सामान खरीदें. किसानों को किसान सलाहकार के माध्यम से स्वीकृति पत्र भेज दी गई है. किसानों ने यंत्र की खरीदारी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. 10 हजार रुपये से अधिक मूल्य वाले कृ षि यंत्रों का स्वीकृति पत्र प्रखंड कृषि कार्यालय से किसानों को उपलब्ध करा दिया गया है. 10 हजार से अधिक मूल्य के कृषि यंत्र के लिए किसानों को जिला कृषि कार्यालय से स्वीकृति पत्र दिया गया है. कृषि विभाग का दावा है कि मेले की तैयारी पूरी कर ली है. हालांकि, यहां के कोई प्रशासनिक या विभागीय अधिकारी कृषि यांत्रिकीकरण मेला का उद्घाटन करेंगे. किसी भी मंत्री ने मेले के उद्घाटन के लिए सहमति नहीं दी है.