बांस के पेड़ से गिरकर वृद्ध की मौत
बंदरा. तेपरी पंचायत के महेशपुर केमानी गांव में रविवार को बांस के पेड़ से गिर कर 55 वर्षीय सोनेलाल राम की मौत हो गयी. वह मवेशी के चारा के लिए बांस का पत्ता तोड़ने गये थे. इसी दौरान वह बांस से गिर गये. आनन-फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. […]
बंदरा. तेपरी पंचायत के महेशपुर केमानी गांव में रविवार को बांस के पेड़ से गिर कर 55 वर्षीय सोनेलाल राम की मौत हो गयी. वह मवेशी के चारा के लिए बांस का पत्ता तोड़ने गये थे. इसी दौरान वह बांस से गिर गये. आनन-फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. देर शाम गांव में ही उनका दाह संस्कार कर दिया.