कांटी में चार दिनों की बिजली संकट
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. कांटी व कांटी (ग्रामीण) क्षेत्र में चार दिनों के लिए बिजली नहीं रहेगी. 11 केवी कांटी फीडर व 11 केवी कांटी (ग्रामीण) फीडर से उपभोक्ताओं को सोमवार से एक जनवरी तक बिजली नहीं मिलेगी. साथ ही, 11 केवी कोठिया फीडर से उपभोक्ताओं को सोमवार व मंगलवार को बिजली की आपूर्ति नहीं होगी. […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. कांटी व कांटी (ग्रामीण) क्षेत्र में चार दिनों के लिए बिजली नहीं रहेगी. 11 केवी कांटी फीडर व 11 केवी कांटी (ग्रामीण) फीडर से उपभोक्ताओं को सोमवार से एक जनवरी तक बिजली नहीं मिलेगी. साथ ही, 11 केवी कोठिया फीडर से उपभोक्ताओं को सोमवार व मंगलवार को बिजली की आपूर्ति नहीं होगी. यहां दिन के 10 बजे से शाम के पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. साथ ही, 132 केवी एमटीपीएस-मोतिहारी ट्रांसमिशन की लाइन का तार बदले जाने के कारण कांटी 33 केवी पावर सब स्टेशन को शट डाउन में रखा जायेगा. यह जानकारी बिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल के पीआरओ आसिफ मसूद ने दी. इन सब वजह से उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना होगा.