11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री के निधन पर शोक

सरैया. राजद नेता सह पूर्व मंत्री मुंशी लाल राय के निधन पर रविवार को सरैया में प्रखंड राजद की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू साह, प्रवक्ता डॉ विक्रम सिंह, जिला पार्षद शंकर राम, रवींद्र पासवान, राजकुमार भक्त, अवध बिहारी राय आदि ने श्री राय के निधन पर गहरा शोक […]

सरैया. राजद नेता सह पूर्व मंत्री मुंशी लाल राय के निधन पर रविवार को सरैया में प्रखंड राजद की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू साह, प्रवक्ता डॉ विक्रम सिंह, जिला पार्षद शंकर राम, रवींद्र पासवान, राजकुमार भक्त, अवध बिहारी राय आदि ने श्री राय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.सरैया में ठंड लगने से एक की मौत सरैया. प्रखंड के रामपुर विश्वनाथ गांव में रविवार को ठंड की चपेट में आने से 45 वर्षीय शिवचंद्र पासवान की मौत हो गयी. मुखिया रामप्रवेश राय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शिवचंद्र मनरेगा का मजदूर था. सुबह में मजदूरी करने जाने के पूर्व स्नान करते समय उसे ठंड लगने से उसकी मौत हो गयी. मुखिया ने बताया कि पंचायत में ठंड से मरने वालों की संख्या अब चार हो गयी है. इसके बावजूद प्रखंड प्रशासन की ओर से प्रखंड में कही भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें