profilePicture

हमजा हाशमी बने रोट्रैक्ट क्लब के अध्यक्ष

– संस्था ने स्थापना दिवस समारोह में की नयी कार्यकारिणी गठितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. रौट्रेक्ट क्लब मुजफ्फरपुर ने रविवार को स्थापना समारोह मनाया. रामदयालु स्थित होटल अतिथि में आयोजित कार्यक्रम में सदस्यों ने नयी कार्यकारिणी चुनी, जिसमें सर्वसम्मति से हमजा हाशमी को क्लब का अध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावे आशुतोष प्रकाश सचिव, उदय कुमार कोषाध्यक्ष, ऐश्वर्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 11:03 PM

– संस्था ने स्थापना दिवस समारोह में की नयी कार्यकारिणी गठितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. रौट्रेक्ट क्लब मुजफ्फरपुर ने रविवार को स्थापना समारोह मनाया. रामदयालु स्थित होटल अतिथि में आयोजित कार्यक्रम में सदस्यों ने नयी कार्यकारिणी चुनी, जिसमें सर्वसम्मति से हमजा हाशमी को क्लब का अध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावे आशुतोष प्रकाश सचिव, उदय कुमार कोषाध्यक्ष, ऐश्वर्य ठाकुर, गौरव, ऋषिका व हितेश बसानी ने निर्देशक का पदभार ग्रहण किया. सभी सदस्यों ने संस्था के नियमों के अनुसार कार्य करने की शपथ ली. इस मौके पर जूनियर क्लब के सदस्यों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. समारोह में क्लब के पूर्व अध्यक्ष वैभव ठाकुर. मुख्य अतिथि पीडीजी डॉ राकेश प्रसाद, पीडीजी डॉ जेपी सिंह, रोट्रैक्ट के पीडीआरआर परमेश्वर महतो, वीआरसीसी रोहित कुमार व बीएस दुर्गेश खत्री, रोटरी क्लब के अध्यक्ष एबी शरण, सचिव प्रीति आनंद, रोटरी लिच्छवी के प्रतिनिधि, संजीव ठाकुर, अल्तमश दाउदी, शेखर ठाकुर, नीलकमल, बीएल लाहौड़ी, हेमा ठाकुर सहित कई रोटेरियन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version