नगर विधायक ने किया सड़क ा शिलान्यास

फोटो माधव 2 नंबर—————————————-संवाददाता, मुजफ्फरपुर सड़क नाले की स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में नगर विधायक का प्रयास लगातार जारी है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रविवार को नगर विधायक सुरेश कुमार शर्मा ने 8 लाख 43 हजार 800 रुपये की योजना का शिलान्यास किया. जो कार्य स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 1:02 AM

फोटो माधव 2 नंबर—————————————-संवाददाता, मुजफ्फरपुर सड़क नाले की स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में नगर विधायक का प्रयास लगातार जारी है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रविवार को नगर विधायक सुरेश कुमार शर्मा ने 8 लाख 43 हजार 800 रुपये की योजना का शिलान्यास किया. जो कार्य स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा किया जाना है. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि शहर को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाने में उनका प्रयास जारी रहा है और आगे भी जारी रहेगा. विधायक प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 5 लाख 47 हजार 5 सौ की राशि से अखाड़ाघाट रोड में साई मंदिर जाने वाली पथ में सड़क व नाला का शिलान्यास किया गया. वहीं 2 लाख 96 हजार 3 सौ की राशि से कन्हौली बीएमपी-6 में उमेश पासवान के घर से रविशंकर चैनपुरी के घर होते हुए रामअधार सिंह के घर तक सड़क व नाला निर्माण का शिलान्यास किया गया. मौके पर प्रमुख रूप से विमल कुमार, डॉ रविशंकर चैनपुरी, परमिल कुमार, सोनू मुस्कान, राम सूरत भारती, प्रभु महतो, केपी पप्पू, कृष्णा महतो, शिवजी महतो, अशोक पटेल, मनीष कुमार, आनंद प्रकाश मिंटू, अभय कुमार सिन्हा, शेखर कुमार सिंह, अजय गौर, ब्रिजवंश सिंह, रवि गुप्ता आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version