20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में ट्रक से 25 लाख की विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

25 Lakh Liquor Seized in Muzaffarpur : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद, अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 25 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जप्त की और दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।.

25 Lakh Liquor Seized in Muzaffarpur : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार जारी है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जप्त की है. इसके साथ ही दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. यह घटना राज्य में अवैध शराब के बढ़ते नेटवर्क पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

कैसे सामने आया मामला?

मोतीपुर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से विदेशी शराब की बड़ी खेप एक ट्रक में लोड होकर जिले में पहुंचने वाली है. सूचना मिलते ही मोतीपुर थाना की टीम ने मोतिहारी-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर स्थित चंडीगढ़ ढाबा के पास घेराबंदी की. ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखी गई करीब 2000 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई.

दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इन तस्करों ने कुछ अहम जानकारियां दी हैं, जिनके आधार पर स्थानीय कारोबारी और सप्लाई चेन का पता लगाया जा रहा है. ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि इस कार्रवाई से अवैध शराब के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़े: कोचिंग सेंटर में चल रहा था साइबर ठगी का खेल, शेखपुरा में 7 अपराधी गिरफ्तार

तस्करी के नए तरीके

यह पहली बार नहीं है जब पुलिस ने शराब तस्करी पर कार्रवाई की है. इससे पहले भी मुजफ्फरपुर में ऑयल टैंकर, आलू की बोरियां, रिफाइंड तेल और विशेष जैकेटों के जरिए शराब तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं. तस्कर हर बार नए-नए तरीके अपनाकर कानून को चुनौती दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें