25 हजार लोग आये, ग्रहण किया परशुराम भोग

25 हजार लोग आये, ग्रहण किया परशुराम भोग

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 1:15 AM

-भगवान परशुराम प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में हुआ भंडारा-राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद् ने किया आयोजन

मुजफ्फरपुर.

राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद व खबड़ा ग्रामवासियों के द्वारा सम्मान समारोह सह परशुराम भोग भंडारा आयोजित हुआ. वैदिक स्वास्तिक वाचन व संघ ध्वनि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसके बाद भगवान परशुराम विग्रह स्वरूप प्राण प्रतिष्ठा सह मानस परशुराम कथा में उत्कृष्ट सहयोग करने वाले को सम्मानित किया गया. संगठन के अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा, कथा वाचक मनीष माधव, उद्योगपति अमरनाथ पांडेय, मोटर ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, व्यवसायी संजीव शर्मा, खबरा पंचायत के मुखिया प्रियम प्रिया, समाजसेवी पंकज, सुनील सिंह, शंभु प्रसाद सिंह, केशव मिंटू, दीपक, राकेश चौबे, आशीष, प्रिंस राज, सिद्धार्थ वरुण, जितेंद्र राय, अभिषेक ओझा, विनोद सिंह, प्रवीण, डॉ मुकुंद, रणबीर दौलत, राजेश, चंद्र मोहन सिंह, शीला, अविनाश, मुकेश शर्मा, रवि शंकर, सच्चिदानंद सिंह, श्री प्रकाश, रत्नेश, अशोक, सत्येंद्र शुक्ला, अशोक शाही, गौरव राय व रत्नेश चौधरी को अंग वस्त्र, प्रमाण पत्र व फल डलिया से सम्मानित किया गया. सभी को राष्ट्रीय भूमिहार के मुख्य संरक्षक शुकदेव ओझा, प्रभात, सुनील, अमोद, दिलीप सत्यमार्गी, डॉ नवनीत शांडिल्य सहित अन्य ने सम्मानित किया. परशुराम भोग भंडारा में करीब 25 हजार लोगों ने परशुराम भोग ग्रहण किया. इसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, सुरेंद्र, अधिवक्ता प्रियरंजन अनु, संजय सिंह, सुधीर ओझा, सुमित सुमन, नवनीत, दिनेश सिंह व बाबुल ठाकुर सहित अन्य शामिल हुए. व्यवस्था में शुकदेव ओझा, पंकज ओझा, रवि ओझा, मुकेश शर्मा, जितेंद्र राय, गुलशन, विशाल भोला व आशु ने सक्रिय योगदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version