25 से 26 हजार शिक्षकों की बनेगी ऑनलाइन हाजिरी

25 से 26 हजार शिक्षकों की बनेगी ऑनलाइन हाजिरी

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 11:49 PM

-शिक्षा विभाग के पोर्टल पर शिक्षकों को करना हाेगा रजिस्ट्रेशन-मनमाने ढंग से स्कूल आनेवाले शिक्षकों पर विभाग कसेगा शिकंजा मुजफ्फरपुर. जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग के आदेश पर शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी बनेगी. इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है. पहले चरण में 25 जून से ऑनलाइन हाजिरी बनाने का कार्य शुरू होगा. इसमें 26 हजार शिक्षकाें को शामिल किया गया है. सभी शिक्षकों को कहा गया है कि 24 जून तक उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन ई-शिक्षाकाेष पाेर्टल पर कर लेना है. डीइओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि बीइओ को यह जिम्मा दिया गया है कि वे प्रधानाध्यापकों से समन्वय स्थापित कर सभी शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन पाेर्टल पर कराना सुनिश्चित करें. सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को कहा गया है कि वे प्ले स्टाेर से ई-शिक्षाकोष एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें. इसमें अपनी आइडी की मदद से रजिस्ट्रेशन कर लॉगइन करें. निदेशालय स्तर से की जाएगी निगरानी शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि अब सरकारी स्कूलाें में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों की हाजिरी एप से बनेगी. इसकी मॉनिटरिंग निदेशालय स्तर से की जाएगी. शिक्षक स्कूल पहुंचने के बाद ई-शिक्षाकाेष पोर्टल के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराएंगे. शाम काे छुट्टी हाेने के बाद निकलते समय एप पर मार्क आउट करना हाेगा. यह एप स्कूल परिसर से 500 मीटर के दायरे में ही काम करेगा. इस एप की मदद से शिक्षक के स्कूल पहुंचने और वहां से निकलने के प्रतिदिन की जानकारी निदेशालय को मिल जाएगी. विलंब होने की स्थिति में निदेशालय सीधे कार्रवाई करेगा. डीइओ ने कहा कि सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इससे मनमाने तरीके से स्कूल आने और जल्दी निकल जाने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version