शहर से आठ माह में 250 बाइक चोरी कर सीतामढ़ी में बेचा, सात धराये

नगर थाने की पुलिस ने औराई व सीतामढ़ी के बेलसंड थाना क्षेत्र में की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 8:31 PM

मुजफ्फरपुर. शहर से 250 से अधिक बाइक चोरी करके सीतामढ़ी में पांच से दस हजार रुपये में बेचने वाले गिरोह के सात शातिरों को गिरफ्तार किया गया है. नगर थानेदार शरत कुमार की विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है. पकड़े गये शातिरों की पहचान औराई थाना के सुंदर खोली निवासी पिंटू साह, अतरार निवासी अनिल साह उर्फ मोनू साह, मो तनवीर, बेनीपुर बसंत गांव के पंकज सहनी, हथौड़ी थाना के वार्ड नंबर एक निवासी लक्ष्मी कुमार, वार्ड नंबर दो के गणेश कुमार व सीतामढ़ी के बेलसंड थाना के चंदौली निवासी धनंजय साह उर्फ मंजय के रूप में किया गया है. पकड़ाये शातिरों के ठिकाने से चोरी की पांच बाइक भी बरामद की गयी है. पिछले आठ माह में 250 से अधिक बाइक चोरी करने की बात उन्होंने स्वीकारी है. इस गिरोह का मास्टरमाइंड सीतामढ़ी का रुन्नीसैदपुर का रहने वाला गैरेज संचालक राजकुमार साह है. वह फरार चल रहा है. वह अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह से जुड़ा हुआ है. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शहर में हो रही चोरी की वारदात पर लगाम लगाने को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है. 24 सितंबर की शाम घिरनी पोखर के समीप विशेष टीम की चेकिंग के दौरान बिना नंबर की चोरी की बाइक के साथ पिंटू साह व धनंजय साह उर्फ मंजय को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने बताया कि चोरी की बाइक अपने घर पर छिपा कर रखे हुए हैं. इसमें पिंटू साह के घर से एक बाइक बरामद की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version