तीन वार्डों में फिर असेसमेंट को लगी छह टीमें
मुजफ्फरपुर. शत प्रतिशत होल्डिंगों का सेल्फ असेसमेंट कार्य को पूरा कर वसूली में तेजी लाने को नगर आयुक्त ने तीन नये वार्डों में विशेष टीम के तहत असेसमेंट कार्य कराने का फैसला लिया है. इस बार नगर आयुक्त ने शहर के वार्ड नंबर 34, 35 व 40 में विशेष टीम से कार्य कराने का फैसला […]
मुजफ्फरपुर. शत प्रतिशत होल्डिंगों का सेल्फ असेसमेंट कार्य को पूरा कर वसूली में तेजी लाने को नगर आयुक्त ने तीन नये वार्डों में विशेष टीम के तहत असेसमेंट कार्य कराने का फैसला लिया है. इस बार नगर आयुक्त ने शहर के वार्ड नंबर 34, 35 व 40 में विशेष टीम से कार्य कराने का फैसला लिया है. तीनों वार्ड मंे दो-दो टीमों का गठन किया गया है, जिसमंे तीन-तीन कर्मचारियों को लगाया गया है. इसमें एक क्लर्क एवं दो-दो चपरासी की ड्यूटी लगायी गयी है. टीम वार्ड के प्रत्येक होल्डिंग स्वामी के पास जाकर उनका सेल्फ असेसमेंट फॉर्म की जांच करेगा. उन्हें फॉर्म देकर असेसमेंट करेगा. इसके बाद उनका ऑन द स्पॉट कर निर्धारण कर वसूली भी होगा.