तेपरी से बाइक चोरी कर भाग रहे चोर की धुनाई
— सकरा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा का रहने वाला है बाइक चोरी– पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर बाइक चोर को जेल भेजाबंदरा. हत्था ओपी क्षेत्र के तेपरी चौक से दवा दुकानदार की बाइक चोरी कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने रतवारा चौक पर ग्रामीणों ने धर दबोचा. इसके बाद ग्रामीणों ने चोर की […]
— सकरा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा का रहने वाला है बाइक चोरी– पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर बाइक चोर को जेल भेजाबंदरा. हत्था ओपी क्षेत्र के तेपरी चौक से दवा दुकानदार की बाइक चोरी कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने रतवारा चौक पर ग्रामीणों ने धर दबोचा. इसके बाद ग्रामीणों ने चोर की धुनाई कर हत्था ओपी पुलिस को सौंप दिया. घटना रविवार देर शाम की बतायी गयी है. गिरफ्तार चोर की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा के रामलाल सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार तेपरी पंचायत के पूर्व सरपंच रुकमणि देवी के पति मनोज कुमार सिंह रविवार की शाम तेपरी चौक पर अपनी दवा दुकान पर बैठे थे. तभी आरोपित युवक उनकी बाइक स्टार्ट कर भागने लगा. इस पर स्थानीय लोगों ने उसका पीछा करते हुए आगे रतवारा चौक पर फोन कर घटना की जानकारी दी. चोर जब बाइक लेकर रतवारा चौक पहुंचा तो चौक पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ कर धुनाई कर दी. इसके बाद हत्था ओपी पुलिस को सौंप दिया. ओपी अध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि बाइक मालिक मनोज कुमार सिंह के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया गया है.