खाद्यान्न का भुगतान नहीं करने वाले सीओ का कटेगा वेतन
– सभी सीओ को पैसा जमा करने के लिए 24 घंटे का मोहलत- बाढ़ राहत के लिए खाद्यान्न का किया गया था उठाव – एडीएम आपदा ने मांगी रिपोर्ट उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बाढ़ राहत के खाद्यान्न की राशि का भुगतान नहीं करना पांच अंचलाधिकारियों को महंगा पड़ा. अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन भानू प्रताप सिंह ने […]
– सभी सीओ को पैसा जमा करने के लिए 24 घंटे का मोहलत- बाढ़ राहत के लिए खाद्यान्न का किया गया था उठाव – एडीएम आपदा ने मांगी रिपोर्ट उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बाढ़ राहत के खाद्यान्न की राशि का भुगतान नहीं करना पांच अंचलाधिकारियों को महंगा पड़ा. अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन भानू प्रताप सिंह ने साहेबगंज, पारू, कटरा, औराई व गायघाट के सीओ को 24 घंटे के अंदर एसएफसी को खाद्यान्न की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया है. निर्धारित अवधि में पैसा का भुगतान नहीं होने पर संबंधित सीओ के वेतन से इसकी वसूली की जायेगी. जारी पत्र में बताया गया है कि राशि भुगतान करने में शिथिलता बरती जा रही है. बाढ़ प्रभावित इन प्रखंडों में एसएफसी ने अनाज की आपूर्ति की थी, लेकिन सात महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी राशि कार भुगतान नहीं किया गया. जबकि जिला से इन प्रखंडों को राशि उपलब्ध कराया जा चुका है. राशि के भुगतान के लिए कई बार रिमाइंडर भी किया जा चुका है. एसएफसी ने अनाज की राशि का पैसा देने में हो रहे विलंब पर आपत्ति करते हुए जिला प्रशासन से ब्याज सहित राशि का भुगतान करने की मांग की है. अलाव जलाने की मांगी रिपोर्ट सभी अंचलों से आपदा विभाग ने अलाव जलाने की रिपोर्ट मांगी है. अलाव जलाने की उपयोगिता प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही अगले किस्त की राशि का आवंटन किया जायेगा. पहले किस्त में सभी अंचलों को अलाव के लिए पांच हजार रुपये दिया गया है. कल से बंटेगा कंबल लाचार, वृद्ध व कमजोर वर्ग के लोगों के बीच बुधवार से सभी अंचलों में कंबल का वितरण किया जायेगा. जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने दोनों एसडीओ को इसके लिए प्रथम किस्त में 95-95 हजार राशि दिया है.