मुजफ्फरपुर. मणिपुर जेल में 14 सालों से अनशन पर बैठी इरोम शर्मिला की रिहाई के समर्थन में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में पिछले चार दिनों से अनशन पर बैठे 12 नक्सलियों की हालत बिगड़ गयी है. नक्सलियों की हालत बिगड़ने से 12 नक्सलियों का अनशन समाप्त करवा दिया गया है. नक्सलियों का मेडिकल चेकअप कराया गया. सभी की हालत सामान्य बतायी गयी है. अनशन तोड़ने वालों में महिला नक्सली ललिता देवी और अंजू देवी शामिल हैं, लेकिन अभी भी जेल के अंदर 23 नक्सली अनशन पर बैठे हैं. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि अनशन पर बैठे उन नक्सलियों की हालत बिगड़ी है, जो डायबिटीज की बीमारी से पीडि़त हंै. गुरुवार से सेल में बंद 35 नक्सली खाना छोड़ अनशन पर बैठ गये थे. नक्सली अपना अनशन चार जनवरी को समाप्त करेंगे. अनशन के दौरान नक्सली सेल में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुति कर रहे हैं. अनशन शिवहर मंडल कारा व सीतामढ़ी मंडल कारा में बंद नक्सलियों भी दे रहे हैं.
12 नक्सलियों की तबीयत बिगड़ी, तोड़ा अनशन
मुजफ्फरपुर. मणिपुर जेल में 14 सालों से अनशन पर बैठी इरोम शर्मिला की रिहाई के समर्थन में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में पिछले चार दिनों से अनशन पर बैठे 12 नक्सलियों की हालत बिगड़ गयी है. नक्सलियों की हालत बिगड़ने से 12 नक्सलियों का अनशन समाप्त करवा दिया गया है. नक्सलियों का मेडिकल चेकअप […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है