आज पटना की टीम लेगी पोशाक राशि वितरण का जायजा
मुजफ्फरपुर . साइकिल-पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण का जायजा लेने मंगलवार को पटना से शिक्षा विभाग की टीम जिला में पहुंच रही है. इस दौरान विभागीय टीम शहर से लेकर प्रखंडों में राशि वितरण के लिए बने विद्यालय केंद्रों का दौरा करेगी. टीम के आने की सूचना पर शिक्षा विभाग में हलचल तेज हो गयी […]
मुजफ्फरपुर . साइकिल-पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण का जायजा लेने मंगलवार को पटना से शिक्षा विभाग की टीम जिला में पहुंच रही है. इस दौरान विभागीय टीम शहर से लेकर प्रखंडों में राशि वितरण के लिए बने विद्यालय केंद्रों का दौरा करेगी. टीम के आने की सूचना पर शिक्षा विभाग में हलचल तेज हो गयी है. सोमवार को विभागीय स्तर पर सभी प्रखंडों को एलर्ट कर दिया गया है. 15 हाइस्कूलों ने नहीं निकाला पैसा जिले के 15 हाइस्कूल ने साइकिल-पोशाक के राशि की निकासी नहीं की है. इस संबंध में लेखा एवं योजना विभाग को भी कोई जानकारी नहीं उपलब्ध कराया गया है. विद्यालय की लापरवाही के कारण उन विद्यालयों के बच्चों के बीच राशि वितरण का कार्य नहीं शुरू हो सका है. मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने नाराजगी जताया है. साथ ही डीइओ ने डीपीओ लेखा एवं योजना को अविलंब उक्त विद्यालयों से बात कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.