अब किसानों के बीच सिंगल फेज के दो एचपी मोटर पंप का बढ़ा क्रेज

जिला कृषि यांत्रिकीकरण मेला में बिक रहा मोटर वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकिसान केवल डीजल पंपसेट से ही सिंचाई नहीं करते हैं, बिजली पर चलने वाले मोटर पंपसेट का भी क्रेज बढ़ रहा है. सिंगल फेज पर चलने वाले दो एचपी के मोटर पंपसेट से एक घंटे में करीब साढ़े तीन कट्ठे जमीन का पटवन कर सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 10:02 PM

जिला कृषि यांत्रिकीकरण मेला में बिक रहा मोटर वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकिसान केवल डीजल पंपसेट से ही सिंचाई नहीं करते हैं, बिजली पर चलने वाले मोटर पंपसेट का भी क्रेज बढ़ रहा है. सिंगल फेज पर चलने वाले दो एचपी के मोटर पंपसेट से एक घंटे में करीब साढ़े तीन कट्ठे जमीन का पटवन कर सकते हैं. बिजली की खपत भी काफी कम है. जिला कृषि यांत्रिकीकरण मेले में इस मोटर का लाया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि विभाग ने दो तीन कंपनियों से मोटर पंप सेट मेले में लाने का अनुबंध किया था. मेले में मोटर पंपसेट का मूल्य 13300 रुपये कीमत है. इस पर विभाग की ओर से 50 फीसदी अनुदान है. सिंचाई के लिए किसान मात्र 6600 रुपये खर्च कर सिंचाई की परेशानी को आसानी से दूर कर सकते हैं. इसे चलाने में महीने भर में दो सौ से तीन सौ रुपये का खर्च आता है. पिछले कृषि यांत्रिकीकरण मेले में 18 किसानों ने बिजली वाले पंपसेट की खरीदारी की थी. इस मेले में पहले दिन चार किसानों ने खरीदारी की. मीनापुर के किसान मनोज कुमार बताते हैं कि अब गांवों में भी बिजली के सिंचाई पंप का क्रेज बढ़ रहा है. जहां सिंगल फेज बिजली का कनेक्शन है, आसानी से सिंचाई की जा सकती है. मेले में काउंटर लगाये विकास इलेक्ट्रीक के प्रोपराइटर विकास कुमार बताते हैं कि डीजल पर होने वाले खर्च की तुलना में इसमें कुछ भी खर्च नहीं है.

Next Article

Exit mobile version