सरैया. प्रखंड के उमवि नरगी जगदीश, कोलवारा, खैरा हरिजन, बासुदेवा, मुजा पटरहियां, मुजा मलिकाना, रामपुर विश्वनाथ, रामपुर विश्वनाथ पासी टोला, मवि आरोपुर, प्रावि गोपी धनवत, हरपुर वेणी, मिश्रौलिया आदि स्कूलों में छात्रवृति राशि का वितरण किया गया. बीइओ विजय कुमार झा ने बताया कि कक्षा एक से चार के बच्चों को 600, पांच और छह के बच्चों को 1200 और सात-आठ के बच्चों को 1800 रुपये की राशि दी जा रही है. मौके पर लेखापाल रंजीत श्रीवास्तव, श्याम नंदन सिंह भी थे.शिक्षकों ने मंत्री ने वेतनमान दिलवाने की मांग कीसरैया. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने जिला सचिव पंकज चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को बेलसर के नगवां गांव स्थित शिक्षा मंत्री वृष्णि पटेल के फार्म हाउस पर उनसे मिलकर वेतनमान दिलवाने की मांग की. संघ के सचिव पंकज चौधरी ने बताया कि मंत्री से मिलकर नियोजित शिक्षकों को न्यूनतम वेतनमान देने की मांग की गयी. जिस पर शिक्षा मंत्री ने कई मजबूरियां बतायी.बाद में उन्होंने आश्वासन दिया कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में सरकार की ओर से वेतनमान की घोषणा किया जायेगा. मौके पर सरैया प्रखंड अध्यक्ष नीरज द्विवेदी, विनय कुमार सिन्हा, बैद्यनाथ ठाकुर, मनोज कुमार, प्रकाश कुमार, सुजीत कुमार आदि मौजूद थे.
छात्र-छात्राओं में छात्रवृत्ति राशि का वितरण
सरैया. प्रखंड के उमवि नरगी जगदीश, कोलवारा, खैरा हरिजन, बासुदेवा, मुजा पटरहियां, मुजा मलिकाना, रामपुर विश्वनाथ, रामपुर विश्वनाथ पासी टोला, मवि आरोपुर, प्रावि गोपी धनवत, हरपुर वेणी, मिश्रौलिया आदि स्कूलों में छात्रवृति राशि का वितरण किया गया. बीइओ विजय कुमार झा ने बताया कि कक्षा एक से चार के बच्चों को 600, पांच और छह […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है