विधायक समर्थकों ने सरमस्तपुर बंद कराया
फोटो::::::::::पारू. साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह राजू की सदस्यता समाप्त करने के विरोध में समर्थकों ने सोमवार को विनय सिंह के नेतृत्व सरमस्तपुर बाजार बंदा कराया. इस क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका. मौके पर संतोष मांझी, अवधेश राय, हाकिम सिंह बलराम पांडेय, राजू रजक, कुंदन कुमार, शंकर साह, […]
फोटो::::::::::पारू. साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह राजू की सदस्यता समाप्त करने के विरोध में समर्थकों ने सोमवार को विनय सिंह के नेतृत्व सरमस्तपुर बाजार बंदा कराया. इस क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका. मौके पर संतोष मांझी, अवधेश राय, हाकिम सिंह बलराम पांडेय, राजू रजक, कुंदन कुमार, शंकर साह, समेत कई लोग मौजूद थे. पारू में मुखिया के दरवाजे से तीन बाइक चोरीपारू. थाना क्षेत्र के कमलपूरा पंचायत की मुखिया तारा देवी के दरवाजे से रविवार की रात तीन बाइक की चोरी हो गयी. इस संबंध में मुखिया पति कमल सिंह ने बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पारू में 200 लाभुकों को मिली पेंशन राशि पारू. प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत के वृद्धावस्था पेंशन के 200 लाभुकों के बीच राशि वितरित की गयी. मौके पर मुखिया गायत्री देवी, पंचायत सचिव जगन्नाथ शर्मा, विकास मित्र इंदू कुमारी, मुखिया पति अशोक सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.