जनसमस्याओं को लेकर भाजपा नेत्री का अनशन 27 को
बोचहां. प्रखंड के भाजपा नेत्री बेबी कुमारी रजक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की स्थानीय प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि आम जनता की समस्याओं को लेकर दो सितंबर को जन चौपाल लगाया गया था. इसको लेकर बीडीओ को जानकारी दी गयी थी. लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद अभी तक […]
बोचहां. प्रखंड के भाजपा नेत्री बेबी कुमारी रजक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की स्थानीय प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि आम जनता की समस्याओं को लेकर दो सितंबर को जन चौपाल लगाया गया था. इसको लेकर बीडीओ को जानकारी दी गयी थी. लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई पहल नहीं की गयी. जनसमस्याओं को लेकर बेबी कुमारी ने 27 जनवरी से प्रखंड मुख्यालय पर आमरण अनशन की घोषणा की है. लेकिन बीडीओ ने उन्हें सूचना दिया कि जनसमस्याओं से संबंधित उनका आवेदन कार्यालय में उपलब्ध नहीं है. बेबी ने कहा कि प्रशासन उनके अनशन को विफल करने की साजिश कर रही है. डीलर पर केरोसिन में पानी मिलाने का आरोप बोचहां. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को एक आवेदन देकर अनेकलाल पासवान समेत दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय पीडीएस दुकानदार नरेश पासवान पर केरोसिन में पानी डालने का आरोप लगाया है. प्रभारी एमओ दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
