डीडीओ ने किया करोड़ों का गबन, शिक्षा जगत हुआ शर्मसार
समाज के आदर्श व बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले ने जब करोड़ों रुपये का गबन किया तो पूरे शिक्षा जगत को शर्मसार होना पड़ा. वर्ष-2014 के सितंबर माह में शिक्षकों के वेतन का पैसा गबन मामले में मध्य विद्यालय रोहुआ (मुशहरी) की प्रधानाध्यापिका सह डीडीओ मीरा कुमारी को जेल जाना पड़ा. शिक्षकों के […]
समाज के आदर्श व बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले ने जब करोड़ों रुपये का गबन किया तो पूरे शिक्षा जगत को शर्मसार होना पड़ा. वर्ष-2014 के सितंबर माह में शिक्षकों के वेतन का पैसा गबन मामले में मध्य विद्यालय रोहुआ (मुशहरी) की प्रधानाध्यापिका सह डीडीओ मीरा कुमारी को जेल जाना पड़ा. शिक्षकों के वेतन, रिटायरमेंट सहित जीपीएफ की राशि डीडीओ के पुत्र के खाता में ट्रांसफर होती थी. निकासी से संबंधित सारा काम डीडीओ के घर पर चलता था, जिसमें उनके पुत्र की बड़ी भूमिका होती थी. सितंबर माह में स्टेट बैंक रेड क्रॉस शाखा में डीडीओ की चोरी पकड़ी गयी. इसके बाद बैंक प्रबंधन की ओर से डीडीओ पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. विभागीय स्तर पर तीन डीपीओ की टीम जांच करने संकुल संसाधन केंद्र पर पहुंची तो दर्जनों शिक्षकों ने वेतन संबंधी गड़बड़ी की शिकायत की. जांच दल ने पहले फेज में करीब दो करोड़ सरकारी राशि के गबन व बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता को लेकर विभाग को रिपोर्ट किया था.