स्वतंत्रता सेनानी रही रद्द
मुजफ्फरपुर. कोहरा को लेकर ट्रेनों का परिचालन लगातार प्रभावित हो रहा है. ट्रेनों के समय पर नहीं पहुंचने से उन्हें रद्द किया जा रहा है. 25 घंटा विलंब से चलने को लेकर मंगलवार को भी दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अप व डाउन दोनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. ट्रेन […]
मुजफ्फरपुर. कोहरा को लेकर ट्रेनों का परिचालन लगातार प्रभावित हो रहा है. ट्रेनों के समय पर नहीं पहुंचने से उन्हें रद्द किया जा रहा है. 25 घंटा विलंब से चलने को लेकर मंगलवार को भी दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अप व डाउन दोनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. ट्रेन रद्द होने के बाद यात्रियों को मजबूरन टिकट वापस करना पड़ा. कोहरा के चलते लंबी दूरी की ट्रेनें लेट होने लगी है. दिल्ली रूट पर चलने वाली गाडि़यों की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. कोहरा को लेकर वैशाली और सप्तक्र ांति सुपर फास्ट जैसी महत्वपूर्ण गाडि़यां भी 8 से 10 घंटा लेट चल रही है.यह ट्रेनें लेट सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस- 9 घंटाबिहार संपकक्रांति- 10 घंटावैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस- 7 घंटा ग्वालियर मेल- 6 घंटाआम्रपाली एक्सप्रेस- 7 घंटामौर्य एक्सप्रेस- 5 घंटामिथिला एक्सप्रेस- 3 घंटान्यू जलपाईगुड़ी- 9 घंटा अवध असम- 4 घंटाटाटा छपरा एक्सप्रेस- 5 घंटा