आइबीपीएस परीक्षा के नियम में बदलाव पर भड़के छात्र
मुजफ्फरपुर: आइबीपीएस (इंस्टीच्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन) की पीओ की परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी योग्यता में बदलाव के निर्णय से छात्रों में आक्रोश व्याप्त है. इसके खिलाफ देश भर में छात्र आंदोलन कर रहे हैं. मंगलवार को एआइएसएफ (ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन) की बीआरए बिहार विवि इकाई ने निर्णय के विरोध में […]
मुजफ्फरपुर: आइबीपीएस (इंस्टीच्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन) की पीओ की परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी योग्यता में बदलाव के निर्णय से छात्रों में आक्रोश व्याप्त है. इसके खिलाफ देश भर में छात्र आंदोलन कर रहे हैं. मंगलवार को एआइएसएफ (ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन) की बीआरए बिहार विवि इकाई ने निर्णय के विरोध में समाहरणालय परिसर में जम कर प्रदर्शन किया.
छात्रों का नेतृत्व कर रहे जिला संयोजक अमित कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं में बैंकिंग सेक्टर में जॉब पाने का क्रेज बहुत ज्यादा है. इंटर व स्नातक पास करने के बाद लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएंविभिन्न पदों की परीक्षा की तैयारी में जुट जाते हैं.
भारत सरकार की ओर से आइबीपीएस के पीओ की परीक्षा में बदलाव के निर्णय से काफी संख्या में छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. ऐसे में उनके वर्षो की मेहनत बेकार चली जायेगी. प्रदर्शन के बाद छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मिल कर सात सूत्री मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.