अजीत कुमार झा बने महाप्रबंधक के नये सचिव

मुजफ्फरपुर. अजीत कुमार झा को महाप्रबंधक का नया सचिव नियुक्त किया गया है. श्री झा ने मंगलवार को विनम्र मिश्रा से अपना पदभार ग्रहण किया. श्री मिश्रा 14 दिसंबर 2011 से 29 दिसंबर 2014 तक महाप्रबंधक के सचिव पद पर पदस्थापित रहे. श्री विनम्र मिश्रा का स्थानांतरण उत्तर रेलवे, नई दिल्ली में हुआ है. 1996 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:02 PM

मुजफ्फरपुर. अजीत कुमार झा को महाप्रबंधक का नया सचिव नियुक्त किया गया है. श्री झा ने मंगलवार को विनम्र मिश्रा से अपना पदभार ग्रहण किया. श्री मिश्रा 14 दिसंबर 2011 से 29 दिसंबर 2014 तक महाप्रबंधक के सचिव पद पर पदस्थापित रहे. श्री विनम्र मिश्रा का स्थानांतरण उत्तर रेलवे, नई दिल्ली में हुआ है. 1996 बैच के आइआरएस़ई सेवा के अधिकारी अजीत कुमार झा आइआइटी, दिल्ली से एम. टेक हैं. उन्होंने अपनी सेवा गोमो में सहायक मंडल इंजीनियर के रूप में प्रारंभ की. महाप्रबंधक के सचिव पद पर पदस्थापन के पूर्व श्री झा पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में 24 अगस्त 09 से 29 दिसंबर 14 तक उप महाप्रबंधक (सामान्य) डीजीएमजी के पद पर पदस्थापित थे. उप महाप्रबंधक (सामान्य) पद पर पदस्थापन के दौरान इनकी कार्य प्रणाली काफी सराहनीय रही.