एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर व संजय सिंह से बातचीत …. कंपाइल नये वर्ष
फोटो सिटी में 30 देवेश ठाकुर व 30 संजय सिंह के नाम से नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिलाने के साथ वित्तरहित स्कूल-कॉलेजों को सरकार से अधिग्रहित करा शिक्षक व कर्मचारियों को वेतनमान दिलाने की लड़ाई लड़ी जायेगी. इसके अलावा तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के मुजफ्फरपुर समेत वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर में समुचित विकास हो. इसके लिए […]
फोटो सिटी में 30 देवेश ठाकुर व 30 संजय सिंह के नाम से नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिलाने के साथ वित्तरहित स्कूल-कॉलेजों को सरकार से अधिग्रहित करा शिक्षक व कर्मचारियों को वेतनमान दिलाने की लड़ाई लड़ी जायेगी. इसके अलावा तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के मुजफ्फरपुर समेत वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर में समुचित विकास हो. इसके लिए प्रयास किया जायेगा. एमएलसी फंड से जो विकास हो सकता है. उसका ईमानदारी के साथ बराबर भाग में चारों जिला में विकास किया जायेगा. शांति व अमन चैन के साथ नये वर्ष को बिताये. नये वर्ष पर मेरा यही अपील व संकल्प है. प्रो संजय कुमार सिंह, विधान पार्षद तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र का एक मात्र जिला शिवहर है. जहां एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है. उच्च शिक्षा के मामले में यह जिला काफी पिछड़ा है. शिवहर में डिग्री कॉलेज स्थापित कराने के साथ राज्य के नियोजित व वित्तरहित शिक्षकों के हक की लड़ाई लड़ी जायेगी. प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो. इसके लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. साथ ही क्षेत्र के छोटे-सड़क व पुल-पुलिया व स्कूल, कॉलेज में शौचालय का निर्माण कराने का प्रयास करेंगे. देवेश चंद्र ठाकुर, विधान पार्षद तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र