महासचिव का होगा अभिनंदन
मुजफ्फरपुर. जगदेव विचार मंच की बैठक रामसरोवर सिंह के आवास अतरदह स्थित पोखरिया पीर पर विनोदानंद प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रधान महासचिव बनाये जाने पर चंदन कुशवाहा का नववर्ष में अभिनंदन किया जायेगा. बैठक में पवन कुमार निराला, राजेंद्र प्रसाद, आत्मानंद सिंह, के […]
मुजफ्फरपुर. जगदेव विचार मंच की बैठक रामसरोवर सिंह के आवास अतरदह स्थित पोखरिया पीर पर विनोदानंद प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रधान महासचिव बनाये जाने पर चंदन कुशवाहा का नववर्ष में अभिनंदन किया जायेगा. बैठक में पवन कुमार निराला, राजेंद्र प्रसाद, आत्मानंद सिंह, के डी सिंह, लक्ष्मी सिंह, अमरेंद्र सिंह, विष्णु दयाल सिंह, सुनील कुशवाहा, नीलमणि कुशवाहा, सुमित्रा कुशवाहा, भारती कुमारी, श्रीकांत निराला आदि उपस्थित थे. छात्र इकाई का गठनराष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह ने पार्टी की छात्र इकाई का गठन किया, जिसमें रंजन कुमार को रालोसपा छात्र मोरचा का जिलाध्यक्ष व विश्वविद्यालय अध्यक्ष रालोसपा छात्र मोरचा के पिंटू कुमार को मनोनीत किया है. इधर, प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता चंदन कुशवाहा ने पूर्व कमेटी के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्षों को पुन अपने पद पर बरकरार रखते हुए 10 दिनों के अंदर अपनी प्रखंड कमेटी व पंचायत अध्यक्षों का गठन कर जिला को सौंप देने की बात कहीं है.