शहर को बनाना है साफ व संुदर …. नगर आयुक्त व महापौर फोटी सिटी में
नये साल में शहर को साफ व सुंदर बनाना है. इसके लिए शहर के हरेक नागरिक को संकल्पित होना होगा. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक यह संकल्प ले कि घर का कचरा सड़क पर नहीं फेंकेंगे. ताकि उनके घर के साथ-साथ सड़क भी साफ रहे. नये साल में शहर का विकास व जलजमाव से मुक्ति […]
नये साल में शहर को साफ व सुंदर बनाना है. इसके लिए शहर के हरेक नागरिक को संकल्पित होना होगा. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक यह संकल्प ले कि घर का कचरा सड़क पर नहीं फेंकेंगे. ताकि उनके घर के साथ-साथ सड़क भी साफ रहे. नये साल में शहर का विकास व जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए नाले का निर्माण कराना है. इसके लिए वे खुद तत्पर है. इसके साथ शहरवासियों को नव वर्ष की मेरी शुभकामनाएं है. वर्षा सिंह, महापौर नगर-निगम मुजफ्फरपुर नये साल में शहर का विकास प्राथमिकता होगी. शहर के सभी मुख्य सड़कों से लेकर गली-मोहल्ले तक की सड़क व नाले का निर्माण कराने का प्रयास करेंगे. लोगों से अपील है कि वे संकल्प के साथ शहर को सुंदर व साफ बनाने में मदद करें. इन सारे कार्य से पहले निगम का प्रशासनिक भवन बनवाया जायेगा. इसके लिए एनआइटी से भी नक्शा पास हो गया है. 2.21 करोड़ रुपये भी विभाग से मिल गये है. बाकी, जितने भी प्रस्ताव राज्य व केंद्र सरकार के पास लंबित है. उन सारे लंबित कार्यों को कराने की कोशिश करेंगे. हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर