डाक से पत्र भेज दी जान से मारने की धमकी
— मामला बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बेरूआडीह का — पीडि़त सीताराम झा ने पुलिस ने लगायी सुरक्षा की गुहार– कुछ दिन पूर्व भी अपराधियों ने मोबाइल पर दी थी धमकी सकरा. बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बेरूआडीह निवासी सीताराम झा को अज्ञात अपराधियों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. शिकायत के […]
— मामला बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बेरूआडीह का — पीडि़त सीताराम झा ने पुलिस ने लगायी सुरक्षा की गुहार– कुछ दिन पूर्व भी अपराधियों ने मोबाइल पर दी थी धमकी सकरा. बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बेरूआडीह निवासी सीताराम झा को अज्ञात अपराधियों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अपराधियों से मिल रही धमकी के कारण सीता राम झा के परिवार दहशत में हैं. सीताराम ने बताया कि मंगवार को डाक से धमकी भरा पत्र मिला है. इसमें मोतिहारी रोड़ के लल्लू सिंह के हवाले से पत्र लिखा गया है. पत्र में कहा गया है कि पूर्व में 24 दिनों में जमीन छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है. जमीन नहीं छोड़ा है. इतना गोली मारूंगा कि तुम्हारी लाश भी पोस्टमार्टम लायक नहीं बचेगी. जब श्री झा ने इसकी शिकायत बरियारपुर ओपी पुलिस से की तो पुलिस ने टाल-मटोल कर भगा दिया. श्री झा को पिछले माह भी 29 नवंबर को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. साथ ही 24 दिन के भीतर जमीन छोड़ने की बात कही गयी थी. उन्होंने इस मामले में बरियारपुर ओपी से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई. दोबारा डाक से धमकी भरा पत्र मिलने से पूरा परिवार दहशत में है. सीताराम झा ने बताया कि सुमन झा से आठ धूर जमीन गांव में ही नवंबर माह में खरीदा था. लेकिन उसकी मां को अच्छा नहीं लगा. उन्होंने इन्हीं कारणों से धमकी दिये जाने की आशंका जतायी है. इस संबंध में दारोगा शत्रुघ्न दास ने बताया कि मामला भूमि विवाद का है. मोबाइल पर सूचना मिली है. लिखित शिकायत नहीं मिली है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है.