सकरा में उच्चकों ने युवक से दस हजार रुपये उड़ाये
सकरा. थाना क्षेत्र के सुजावलपुर बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से मंगलवार की शाम रक्सा निवासी शिवशंकर चौधरी के पुत्र विजय कुमार से अज्ञात उच्चकों ने दस हजार रुपये लेकर फरार हो गये. विजय ने बताया कि वह एटीएम से पैसे निकाल रहा था. इसी बीच दो उच्चके जबरन एटीएम में घुस गये और एटीएम […]
सकरा. थाना क्षेत्र के सुजावलपुर बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से मंगलवार की शाम रक्सा निवासी शिवशंकर चौधरी के पुत्र विजय कुमार से अज्ञात उच्चकों ने दस हजार रुपये लेकर फरार हो गये. विजय ने बताया कि वह एटीएम से पैसे निकाल रहा था. इसी बीच दो उच्चके जबरन एटीएम में घुस गये और एटीएम से निकले पैसे छीनकर फरार हो गये. इस मामले में पीडि़त ने थाने में शिकायत की है. लूटपाट का आरोपित गिरफ्तारसकरा. बरियारपुर पुलिस ने मंगलवार को बेरुआ गांव में छापेमारी कर सुशील झा को गिरफ्तार कर लिया. दारोगा शत्रुघ्न दास ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी. उन्होंने बताया कि उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.