जिला फुटबॉल टीम के 33 संभावितों खिलाडि़यों की घोषणा
संवाददाता, मुजफ्फरपुरबांका में आयोजित होने वाले 65 वीं अंतर जिला सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला टीम के संभावित खिलाडि़यों के नाम की घोषणा कर दी गयी है. इसमें तैतीस खिलाड़ी शामिल हैं. दो जनवरी को सभी संभावितों के लिए खुदीराम बोस मैदान में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा. इसमें प्रदर्शन के आधार […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरबांका में आयोजित होने वाले 65 वीं अंतर जिला सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला टीम के संभावित खिलाडि़यों के नाम की घोषणा कर दी गयी है. इसमें तैतीस खिलाड़ी शामिल हैं. दो जनवरी को सभी संभावितों के लिए खुदीराम बोस मैदान में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा. इसमें प्रदर्शन के आधार पर अंतिम खिलाडि़यों का चयन होगा. यह जानकारी जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव मो शोएब ने दी. संभावितों के नाम इस प्रकार हैं :जावेद आलम, केके श्रीवास्तव, संतोष कुमार, पवन महतो, मो फहमी, श्याम चौधरी, दयाराम चौधरी, विशाल राज, पंकज कुमार, मो मोजाहिद अनवर, मो नेयाज, तौसीफ अली, आनंद कुमार, मो नौशाद, प्रमोद कुमार, मोजम्मील अनवर, मुखीलाल, संजय कुमार, मनीष राज, दीपक कुमार, वैभव कुमार, महीराज कुमार, रोहित कुमार, धीरज कुमार, सुनील कुमार, नवंग कुमार, रोहित कुमार, अमित कुमार, प्रिंस कुमार, यशपाल कुमार, चंदन कुमार, इंद्रलोक कुमार व चौबे कुमार.