नये साल में सभी नगर पंचायत वासियों के लिए स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता है. इसके लिए बंद पड़े जल मीनार को चालू कराने की पहल शुरू कर दी गयी है. साथ ही जरूरतमंद लोगों के बीच चापाकल गाड़ने का कार्य कराया जा रहा है. वहीं बीपीएल धारकों को आवास उपलब्ध कराना भी मेरी प्राथमिकता सूची में है. इसको लेकर नगर आवास विभाग को पत्र लिखा गया है. इसकी स्वीकृति मिलने के साथ ही आवास निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. गली- मोहल्ले के सभी सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने व नाला निर्माण कराया जायेगा. विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. नगर पंचायत क्षेत्र में कम से कम 15 घंटे तक बिजली की उपलब्धता के लिए पहल की जायेगी.
साहेबगंज नगर पंचायत अध्यक्ष का बयान....
नये साल में सभी नगर पंचायत वासियों के लिए स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता है. इसके लिए बंद पड़े जल मीनार को चालू कराने की पहल शुरू कर दी गयी है. साथ ही जरूरतमंद लोगों के बीच चापाकल गाड़ने का कार्य कराया जा रहा है. वहीं बीपीएल धारकों को आवास उपलब्ध कराना […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है