औराई का चहुंमुखी विकास पहली प्राथमिकता
हथौड़ी. औराई विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास मेरी पहली प्राथमिकता है न कि कुर्ता चमकाना. मंगलवार को हथौड़ी पुरानी बाजार में अपने समर्थकों से मुलाकात करने के दौरान पूर्व औराई विधायक सह राजद नेता सुरेद्र यादव ने कही. उन्होंने कहा कि अब तक के नेताओं का उद्देश्य अपनी राजनीति का उल्लू सीधा करना रहा है. […]
हथौड़ी. औराई विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास मेरी पहली प्राथमिकता है न कि कुर्ता चमकाना. मंगलवार को हथौड़ी पुरानी बाजार में अपने समर्थकों से मुलाकात करने के दौरान पूर्व औराई विधायक सह राजद नेता सुरेद्र यादव ने कही. उन्होंने कहा कि अब तक के नेताओं का उद्देश्य अपनी राजनीति का उल्लू सीधा करना रहा है. लेकिन मैं औराई की मिट्टी में खेल कर बड़ा हुआ हंू. इसलिए औराई का विकास मेरे जीवन का उद्देश्य है.