जिले में एक लाख सदस्य बनायेगी लोजपा
संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में लोजपा एक लाख सदस्य बनायेगी. इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ता पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर पर सदस्यता अभियान चला रहे है. यह बातें लोजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुमार महतो उर्फ पप्पू व प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार ओझा ने मंगलवार को संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कही. उन्होंने बताया कि मकर सक्रांति के […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में लोजपा एक लाख सदस्य बनायेगी. इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ता पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर पर सदस्यता अभियान चला रहे है. यह बातें लोजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुमार महतो उर्फ पप्पू व प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार ओझा ने मंगलवार को संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कही. उन्होंने बताया कि मकर सक्रांति के बाद शेष बचे आठ विधान सभा क्षेत्रों में संगठन की समीक्षा की जायेगी. इसको लेकर विधान सभा वार कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक होगी. इसकी तिथि जल्द घोषित कर दी जायेगी. इन सभी बैठकों में प्रदेश उपाध्यक्ष अंबिका प्रसाद बिनू भी शामिल होंगे. आगामी विधान सभा को देखते हुए लोजपा सभी विस क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने व सदस्यता को बढ़ाने पर पूरा जोर दे रही है. गठबंधन में जो भी सीटे लोजपा के खाते में जायेगी उस पर जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से ही पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है. प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार संगठन को मजबूत करने के लिए विधान सभावार बैठक हो रही है.