फोटो :: 60 गाडि़यों का कटा चालान
फोटो माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुरट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने विशेष ड्राइव के तहत मंगलवार को भगवानपुर बैरिया रोड में वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान 60 से अधिक वाहनों की जांच की गई और इनसे करीब दस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि 31 दिसंबर को भी यह अभियान जारी रहेगा. दोपहर […]
फोटो माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुरट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने विशेष ड्राइव के तहत मंगलवार को भगवानपुर बैरिया रोड में वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान 60 से अधिक वाहनों की जांच की गई और इनसे करीब दस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि 31 दिसंबर को भी यह अभियान जारी रहेगा. दोपहर में जांच के दौरान जब एक बाइक सवार को पकड़ा गया और उसे कागज दिखाने को बोला गया तो उसने पहले मोबाइल से फोन लगाया. इसके बाद पूछा गाड़ी में कागज कहा रखा हुआ है बताये. लेकिन इस भाइ साहब को गाड़ी का साइड बॉक्स तक पता नहीं था. तब एक दूसरे चालक ने बताया कि इस गाड़ी में यहां बॉक्स है जहां लोग कागज रखते है. वहीं जांच अभियान को दूर से देखकर ही कई बाइक सवार वापस लौट जा रहे थे. कई बाइक सवार तो गाड़ी पकड़े जाने के बाद कागज दिखाने के बजाये पहले मोबाइल से फोन करवाते थे. लेकिन ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने किसी की नहीं सुनी. जिनके पास लाइसेंस व वाहन संबंधित कागजात नहीं थे उन सभी से जुर्माना वसूला.