बीमारियों के इलाज से संबंधित रिपोर्ट हर सप्ताह दें
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने मंगलवार को सदर अस्पताल में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मियों से बीमारियों व इनके इलाज से संबंधित रिपोर्ट हर सप्ताह देने का निर्देश दिया. इस बैठक में केयर इंडिया व विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी भी […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने मंगलवार को सदर अस्पताल में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मियों से बीमारियों व इनके इलाज से संबंधित रिपोर्ट हर सप्ताह देने का निर्देश दिया. इस बैठक में केयर इंडिया व विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी भी मौजूद थे. सीएस ने निर्देश दिया कि सभी बीमारियों के निदान के लिए कार्यक्रम चलाये जाते हैं लेकिन इनकी रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाती है. रिपोर्ट तैयार करने के लिए सभी कर्मियों को निर्देश दिया. अभी भीषण ठंड जारी है. ऐसे में प्रखंडों में ठंड जनित बीमारियों का प्रकोप हो सकता है. डायरिया भी लोगों को परेशानी में डाल सकता है. ऐसे में सभी कर्मियों को अभी सतर्क रहने की जरू रत है.