17 दिनों तक पावर सब स्टेशनों से छह घंटे के लिए बंद रहेगी बिजली

मुजफ्फरपुर: मीटर जांच करने के लिए बारी-बारी से सभी फीडरों को बंद किया जायेगा. 31 दिसंबर से 16 जनवरी तक दिन के 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. लोगों को बिजली आपूर्ति बंद करने के समय से पूर्व अपने काम को कर लेना होगा. बिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल के पीआरओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 6:14 AM

मुजफ्फरपुर: मीटर जांच करने के लिए बारी-बारी से सभी फीडरों को बंद किया जायेगा. 31 दिसंबर से 16 जनवरी तक दिन के 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

लोगों को बिजली आपूर्ति बंद करने के समय से पूर्व अपने काम को कर लेना होगा. बिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल के पीआरओ आसिफ मसूद ने बताया कि छह घंटे के लिए हर दिन बारी-बारी से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इन क्षेत्रों में मीटर जांच का कार्य होगा. इसके लिए लोगों को ध्यान देना होगा. एमआरटी डिविजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता किरण कुमार ने बिजली आपूर्ति बाधित होने की जानकारी से एस्सेल के बिजनेस हेड को पत्र भेजकर अवगत करा दिया है. 31 दिसंबर को माड़ीपुर 33 केवी पावर स्टेशन से जुड़े इलाकों में बिजली नहीं रहेगी. यहां एक जनवरी को बिजली आपूर्ति की जायेगी.

नये वर्ष के पहले दिन मोतीपुर 33 केवी पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में बिजली की कटौती होगी. हालांकि, शाम के चार बजे से बिजली दी जायेगी. कंपनी को भेजे गये पत्र के अनुसार, 31 दिसंबर को 33 केवी माड़ीपुर, 1 जनवरी को 33 केवी मोतीपुर, दो जनवरी को 33 केवी मड़वन, तीन जनवरी को 33 केवी डेयरी, चार जनवरी को 33 केवी नयाटोला, पांच जनवरी को 33 केवी आइडीपीएल बेला, छह जनवरी को खबरा, सात जनवरी को 33 केवी भिखनपुरा, आठ जनवरी को 33 केवी रेलवे, नौ जनवरी को कुढ़नी पावर सब स्टेशनों के बिजली मीटर की जांच होगी. भिखनपुरा ग्रिड सब स्टेशन अंतर्गत मीटर जांच से संबंधित कार्य किया जायेगा.

वहीं, 10 जनवरी को 33 केवी एसकेएमसीएच , 11 जनवरी को 33 केवी एमआइटी, 12 जनवरी को 33 केवी सीआरपीएफ, 13 जनवरी को 33 केवी चंदवारा, 14 जनवरी को 33 केवी कटरा पावर सब स्टेशन में बिजली नहीं रहेगी. एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े पावर सब स्टेशनों में मीटर जांच कार्य किया जाना है. 15 जनवरी को 33 केवी मैठी का गायघाट पावर सब स्टेशन व 16 जनवरी को 33 केवी मोतीपुर का कांटी पावर सब स्टेशन में जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version