profilePicture

राशि वितरण में लापरवाही पर छह हाइस्कूलों से स्पष्टीकरण

मुजफ्फरपुर . साइकिल-पोशाक व छात्रवृत्ति राशि के कार्य में लापरवाही बरतने पर जिले के आधा दर्जन हाइस्कूलों के प्राचार्य से जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने स्पष्टीकरण देने को कहा है. योजना के तहत पिछले एक सप्ताह से राशि वितरण हो रहा है, लेकिन उक्त विद्यालयों ने अभी तक विपत्र लेखा एवं योजना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 7:04 PM

मुजफ्फरपुर . साइकिल-पोशाक व छात्रवृत्ति राशि के कार्य में लापरवाही बरतने पर जिले के आधा दर्जन हाइस्कूलों के प्राचार्य से जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने स्पष्टीकरण देने को कहा है. योजना के तहत पिछले एक सप्ताह से राशि वितरण हो रहा है, लेकिन उक्त विद्यालयों ने अभी तक विपत्र लेखा एवं योजना को उपलब्ध नहीं कराया है. मामले में डीपीओ लेखा एवं योजना कैलाश कुमारी ने बताया कि कई बार सूचित करने के बाद भी विद्यालयों की ओर से रिपोर्ट नहीं मिली है. कार्य में लापरवाही को लेकर उच्च विद्यालय विष्णुपुर बघनगरी, राजकीय उच्च विद्यालय धनौर, राजकीय उच्च विद्यालय नरमा, राजकीय उच्च विद्यालय कथैया, राजकीय उच्च विद्यालय रेवा व राजकीय उच्च विद्यालय बड़कागांव को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है. मामले में डीइओ ने बताया कि निर्धारित समय पर रिपोर्ट नहीं देने पर संबंधित प्राचार्यों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version