पशुपालकों के बीच कंबल व बाल्टी का वितरण
फोटो हथौड़ी. थाना क्षेत्र के सहिला एराजी गांव में बुधवार को सहिला एराजी दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति की ओर से सभी दुग्ध उत्पादक सदस्यों के बीच बाल्टी, कंबल, घड़ी, गुलबंद आदि का वितरण किया गया. समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद शाही ने बताया कि पिछले साल समिति को 35 हजार का शुद्ध लाभ हुआ. इसलिए […]
फोटो हथौड़ी. थाना क्षेत्र के सहिला एराजी गांव में बुधवार को सहिला एराजी दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति की ओर से सभी दुग्ध उत्पादक सदस्यों के बीच बाल्टी, कंबल, घड़ी, गुलबंद आदि का वितरण किया गया. समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद शाही ने बताया कि पिछले साल समिति को 35 हजार का शुद्ध लाभ हुआ. इसलिए इस राशि में से 40 सदस्यों के बीच बोनस, 30 पशुपालकों को प्रोत्साहन के रूप में इन सामानों को वितरित किया गया है. मौके पर पथ प्रवेक्षक शशि झा, सचिव श्रीरामदरस राय, भवानीपुर सचिव ललन प्रसाद, धनुषी के राम अनेक सिंह आदि मौजूद थे.