रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
– झपहां गांव के राम किशोर प्रसाद से मांगी थी पांच लाख रंगदारी मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां निवासी राम किशोर प्रसाद से रंगदारी मांगने वाला अपराधी बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने रंगदारी मांगने पर गिरफ्तार किया है. एक अभी भी फरार है. पकड़े गये अपराधियों की पहचान मीनापुर थाना […]
– झपहां गांव के राम किशोर प्रसाद से मांगी थी पांच लाख रंगदारी मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां निवासी राम किशोर प्रसाद से रंगदारी मांगने वाला अपराधी बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने रंगदारी मांगने पर गिरफ्तार किया है. एक अभी भी फरार है. पकड़े गये अपराधियों की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के रामपुर हरि गांव निवासी सिकंदर महतो व अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां डीह निवासी राजेश कुमार व फरार अपराधी की पहचान झपहां डीह निवासी अमित कुमार के रूप में की गयी. दोनों की गिरफ्तारी झपहां से की गयी. देर शाम दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. राम किशोर प्रसाद के मोबाइल पर 13, 15 व 20 दिसंबर को पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने उनके पोता का अपहरण करने की बात की गयी थी. इस बाबत श्री प्रसाद ने 20 दिसंबर को अहियापुर थाना में मोबाइल नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.