एक दिन बाद पहुंची आम्रपाली एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर. कोहरे की मार ट्रेनों पर लगातार पड़ रही है. घने कोहरे के कारण ट्रेनें रेंगते हुए चल रही है. असर यह हुआ कि डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस एक दिन बाद जंकशन पर पहुंची. मंगलवार को दिन के 12.45 बजे आम्रपाली एक्सप्रेस बुधवार की सुबह 11.15 बजे जंकशन पर पहुंची. मंगलवार को जो ट्रेनें तीन घंटा […]
मुजफ्फरपुर. कोहरे की मार ट्रेनों पर लगातार पड़ रही है. घने कोहरे के कारण ट्रेनें रेंगते हुए चल रही है. असर यह हुआ कि डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस एक दिन बाद जंकशन पर पहुंची. मंगलवार को दिन के 12.45 बजे आम्रपाली एक्सप्रेस बुधवार की सुबह 11.15 बजे जंकशन पर पहुंची. मंगलवार को जो ट्रेनें तीन घंटा घंटे देरी से पहुंची थी. वह बुधवार को 12 घंटे की देरी से पहुंची. मुजफ्फरपुर जंकशन से अप और डाउन ट्रेनें देरी से चली. जननायक एक्सप्रेस 22 घंटे की देर से मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंची. जबकि अवध असम 12 घंटे और अप आम्रपाली एक्सप्रेस 9 घंटा लिवंब से चल रही है. यह ट्रेनें हुई लेट जननायक एक्सप्रेस- 22 घंटासप्तक्रांति सुपर फास्ट- 8 घंटा वैशाली सुपर फास्ट – 6 घंटा आम्रपाली एक्सप्रेस- 9 घंटा अवध असम एक्सप्रेस- 12 घंटा स्वतंत्रता सेनानी- 6 घंटा ग्वालियर बरौनी- 7 घंटा शहीद एक्सप्रेस- 5 घंटागोंदिया एक्सप्रेस- 12 घंटाबिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- 8 घंटा