नव वर्ष एनसीसी:: स्कूल-कॉलेजों में खुलेगी नई इकाई

– फोटो है. सिटी. प्रवीर ढ़ौंढि़याल – फोर्स 40 से एसएसबी की तैयारी में मिलेगी मदद मुजफ्फरपुर. 2 बिहार बटालियन एनसीसी नये साल में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के स्कूली व कॉलेजों के छात्र को अधिक संख्या में एनसीसी से जोड़ना लेफ्ट. कर्नल सह 2 बिहार बटालियन एनसीसी के सीओ प्रवीर ढ़ौढि़याल का लक्ष्य है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:04 PM

– फोटो है. सिटी. प्रवीर ढ़ौंढि़याल – फोर्स 40 से एसएसबी की तैयारी में मिलेगी मदद मुजफ्फरपुर. 2 बिहार बटालियन एनसीसी नये साल में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के स्कूली व कॉलेजों के छात्र को अधिक संख्या में एनसीसी से जोड़ना लेफ्ट. कर्नल सह 2 बिहार बटालियन एनसीसी के सीओ प्रवीर ढ़ौढि़याल का लक्ष्य है. इसके लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के स्कूलों में नयी इकाई खोलेगी. इसके अलावा सुपर 30 के तर्ज फोर्स 40 की शुरुआत की कवायद भी तेज की दी गयी है. इसकी शुरूआत अगले सत्र से की जा सकती है. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. इससे एनडीए व सीडीएस में होने वाली एसएसबी मेें कैडेटों का काफी लाभ हो सकेगा. एएनओ नियुक्ति के लिए एनसीसी करेगी पहल एनसीसी प्रशिक्षण के लिए कॉलेज व स्कूलों में कैंप लगाया जाता है. इसके संचालक की भूमिका में एएनओ(एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर) संचालित करते हैं. हाल में कुछ ही स्कूल व कॉलेजों में यह कैंप संचालित हो रहा है. इससे प्रशिक्षण भी प्रभावित हो रहा है. इस सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए एनसीसी के वरीय अधिकारी राज्य वार्ता करेंगे. एएनओ की नियुक्ति के लिए पहल नये साल में किये जाने की बात सीओ ने बतायी.

Next Article

Exit mobile version