तिरहुत एक्सप्रेस से यात्री का सामान चोरी
मुजफ्फरपुर. ट्रेनों में रेल पुलिस के लाख सुरक्षा के दावे करने के बाद भी चोर यात्रियों के सामान पर अपना हाथ साफ कर रहे हंै. बुधवार को भी कोलकाता से मुजफ्फरपुर आ रहे तापस कुमार दास का सूट केस लेकर चोर समस्तीपुर जंकशन पर उतर गये. जंकशन से ट्रेन खुलने के बाद तापस कुमार दास […]
मुजफ्फरपुर. ट्रेनों में रेल पुलिस के लाख सुरक्षा के दावे करने के बाद भी चोर यात्रियों के सामान पर अपना हाथ साफ कर रहे हंै. बुधवार को भी कोलकाता से मुजफ्फरपुर आ रहे तापस कुमार दास का सूट केस लेकर चोर समस्तीपुर जंकशन पर उतर गये. जंकशन से ट्रेन खुलने के बाद तापस कुमार दास की नजर चोर पर पड़ी, लेकिन तब तक ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी. तापस दास ने मुजफ्फरपुर जीआरपी पहुंच सूट केश चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने सूटकेस में पांच हजार रुपये नगद समेत पैनकार्ड, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और कीमती कपड़े बताया है. तापस दास ने बताया कि वह कोलकाता से बिजनेस के सिलसिले में मुजफ्फरपुर आ रहे थे.