टिकट जांच अभियान में 125 यात्री पकड़े गये
मुजफ्फरपुर. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार के निर्देशानुसार जंकशन पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. जंकशन पर एसीएम टीसी डीके भारती के नेतृत्व में डीसीएम स्कॉवायर वन प्रभारी प्रदीप कुमार, डीसीएम स्कॉयर टू प्रभारी महेश कुमार सिन्हा और उमा सिंह की मौजूदगी में यात्रियों की टिकट जांच की गयी. टिकट जांच के दौरान 125 यात्रियों […]
मुजफ्फरपुर. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार के निर्देशानुसार जंकशन पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. जंकशन पर एसीएम टीसी डीके भारती के नेतृत्व में डीसीएम स्कॉवायर वन प्रभारी प्रदीप कुमार, डीसीएम स्कॉयर टू प्रभारी महेश कुमार सिन्हा और उमा सिंह की मौजूदगी में यात्रियों की टिकट जांच की गयी. टिकट जांच के दौरान 125 यात्रियों को बिना टिकट जंकशन पर पकड़ा गया. जुर्माने के रुप में 60 हजार रुपये की वसूली की गयी, जिन यात्रियों ने जुर्माने की राशि नहीं दी उन्हें जेल भेज दिया गया.