छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने पर बीडीओ से शिकायत

गायघाट. प्रखंड के मवि मोहम्मदपुर सूरा में मंगलवार को छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि का वितरण नहीं किये जाने पर छात्रों व अभिभावकों ने बीडीओ से शिकायत की है. बताया गया कि मंगलवार को ही छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया जाना था. लेकिन प्रधानाध्यापिका सुधा कुमारी ने छात्रवृत्ति का वितरण नहीं किया. जब अभिभावकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:04 PM

गायघाट. प्रखंड के मवि मोहम्मदपुर सूरा में मंगलवार को छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि का वितरण नहीं किये जाने पर छात्रों व अभिभावकों ने बीडीओ से शिकायत की है. बताया गया कि मंगलवार को ही छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया जाना था. लेकिन प्रधानाध्यापिका सुधा कुमारी ने छात्रवृत्ति का वितरण नहीं किया. जब अभिभावकों ने इस संबंध में पूछा तो प्रधानाध्यापिका ने राशि नहीं आने की बात कही. वहीं बीइओ रजनी कुमारी ने बताया कि विद्यालय के पास छात्रवृत्ति की राशि पहले ही भेजी जा चुकी है. बीडीओ राकेश रोशन ने कहा कि बच्चों के द्वारा शिकायत आने पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं बुधवार को मवि केवटसा में भी छात्रवृत्ति राशि का वितरण नहीं किया जा सका. शिक्षक गौतम मंडल ने बताया कि उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक बबलू कुमार राम की मौत विगत हफ्ते सड़क दुर्घटना में हो गयी. अभी बैंक में दूसरे प्रधानाध्यापक को खाता संचालन का अधिकार नहीं मिल पाया है.मवि धुबौली का ताला तोड़ खेल उपकरण की चोरीगायघाट. थाना क्षेत्र के मवि धुबौली के प्रधानाध्यापक राम प्रवेश सहनी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि मंगलवार की रात चोरों ने उनके विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़कर खेल सामग्री का सारे उपकरण की चोरी कर ली. बुधवार की सुबह जब विद्यालय आये तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ देखा. भीतर सारा कुछ बिखरा हुआ था. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि मामला संदेहास्पद है. वैसे पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version